महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिम क्षेत्र में मंगलवार को थाना पुलिस ने महिलाओं और एक दरोगा से अभद्र दुर्व्यवहार करने वाले वाले युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े दस थाना इज्जत नगर की रामेश्वर कालोनी निवासी रोहित सक्सेना धनेटा पर नशे में महिलाओ के साथ अभद्रता कर रहा था। महिलाओ की शिकायत पर धनेटा पर मौजूद दरोगा योगेश कुमार ने उसे डांटा तो वह उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगा।लेकिन जब उसे अहसास हुआ कि वह पुलिस के साथ वतमीजी कर रहा है। तब वह रेलवे फाटक को पार करके भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसे कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। थाना लाकर पूछताछ करनें के बाद जेल भेज दिया। रोहित सक्सेना के खिलाफ हापुड़, अलीगढ़, विलासपुर, बरेली कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज है विभिन्न धाराओं में।