बरेली बवाल पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी आरिफ ने पुलिस पूछताछ में बताया पार्षद के कहने पर फेंका था पेट्रोल बम

बरेली। मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर 26 सितंबर को भीड़ जुटी थी। इसके बाद बवाल हो गया था। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इस मामले में आरोपी मौलाना समेत कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने शनिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरेली में बवाल के मामले में आरोपी आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरिफ ने श्यामगंज में बवाल के दौरान पुलिस पर पेट्रोल बम फेंका था। बता दें कि आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद को तूल देकर 26 सितंबर को शहर में बवाल कराने की साजिश रची गई थी। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दुकानों में तोड़फोड़ की थी। पुलिस पर पेट्रोल बम (पेट्रोल भरी बोतलें) फेंके गए थे। इस दौरान दस मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें एक आरोपी हजियापुर निवासी आरिफ पुत्र मुन्ने चिह्नित हुआ था। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम आरिफ को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने आरिफ से पूछताछ की। आरोपी ने उनको बताया कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के गुर्गे पार्षद अनीस सकलैनी का वह सहयोगी है। अनीस के कहने पर वह अपने मोहल्ले के लड़कों को लेकर आपत्तिजनक नारे लगाते हुए आया था। उन लोगों ने हथियारों से लैस होकर इस्लामिया ग्राउंड की तरफ जाने की कोशिश की थी। पुलिस ने श्यामगंज चौराहे के पास ही उनको रोक लिया। नेताओं के साथ आरिफ ने पुलिस का बैरियर तोड़ते हुए बदसलूकी की थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक जांच में पता लगा है कि आरिफ ने पेट्रोल भरी बोतलें पुलिस पर फेंककर दंगा कराने की कोशिश की थी।