देवरनियाँ-बहेड़ी स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 14/सी (सेमीखेड़़ा) को सावधिक ओवर हालिंग एवं रेल पथ मरम्मत के लिया बंद

इज्जतनगर मंडल के देवरनियाँ-बहेड़ी स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 12/सी (सेमीखेड़़ा) को सावधिक ओवर हालिंग एवं रेल पथ मरम्मत हेतु 11 अक्टूबर, 2025 को दिन में 10.00 बजे से सायं 18.00 बजे एवं पुनः रात्रि में 23.00 बजे से अगले दिन 12 अक्टूबर, 2025 की प्रातः 06.00 तक सड़क यातायात हेतु बन्द रहेगा।

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग जादौपुर स्थित समपार संख्या 9/ए से होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।