नीवकरोरी भाजपा मंडल अध्यक्ष को जमकर पीटा,पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी नीवकरोरी भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान पुत्र महेंद्र सिंह चौहान ने मुकेश,अवनीश,गिरधर,श्री धर,नरेंद्र सिंह पता अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

तहरीर के अनुसार 17 मार्च दोपहर बाद समय लगभग 2:30 बजे मैं अपनी बाइक से घर आ रहा था रास्ते में पीपल के वृक्ष के पास नरेंद्र सिंह ने मुझे रोक लिया और तभी मौका पाकर मुकेश,अवनीश,गिरधर,श्रीधर ने मेरे साथ लाठी डंडों से मारपीट की तथा भद्दी भद्दी गालियां दीं।गिरधर ने चिल्ला कर कहा कि घर से राइफल ले आओ और जान से मारने की धमकी दी।मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी आरोपित गांव पखना के ही निवासी है। मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच महिला दरोगा साधना यादव के सुपुर्द कर दी।जांच अधिकारी साधना यादव ने बताया कि जांच की जा रही है।