प्रशासन की देखरेख में लगाई गई डा अम्बेडकर प्रतिमा अब सड़क चौड़ीकरण की जद में आ जाने से अम्बेडकर प्रतिमा पर आज फिर चली जेसीबी

मोहम्मदाबाद 14 जुलाई। अम्बेडकर प्रतिमा पर आज फिर जेसीबी चली ।
कस्बा मोहम्मदाबाद ब्लाक गेट पर लगी बाबासाहेब डा अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर लगातार नेशनल हाईवे तोड़फोड़ करा रहा है । 80 के दशक में प्रशासन की देखरेख में लगाई गई डा अम्बेडकर प्रतिमा अब सड़क चौड़ीकरण की जद में आ जाने से नेशनल हाईवे और शासन प्रशासन प्रतिमा को अन्यत्र लगाने की कवायद नहीं कर रहा है । उल्टे जांच में झूठी आख्यायें लगाकर मांगपत्रों को रद्दी की टोकरी में डाल दी गई है प्रतिमा स्थल की बाउंड्री तोड़कर प्रतिमा के खम्बे तक सड़क बिछा दी गई थी । अम्बेडकर प्रतिमा के सर्वेसर्वा डा रामदास सागर विगत काफ़ी अर्से से मांगकर रहे हैं ।कि प्रतिमा को कस्बा चौराहे पर गोल घेरा बना कर लगा दी जाए । प्रतिमा लगाने के लिए चौराहे पर पर्याप्त स्थान है । लेकिन शासन प्रशासन नहीं चाहता है कि चौराहे जैसी मुख्य जगह पर बाबासाहेब की प्रतिमा लगे । इस सम्बन्ध में श्री सागर ने बताया है कि स्थानीय शासन प्रशासन इस फिराक में है कि यह प्रतिमा कहीं उल्टी सीधी जगह पर लगबाकर समस्या निस्तारण हो जाये । । जेसीबी ने आज प्रतिमा स्थल पर धाबा बोल दिया है । प्रतिमा के खम्बे से सटाकर पीछे नाली बनाने के लिए जेसीबी ने खोदाई की है । जबकि प्रतिमा के खम्बे आगे सड़क बिछा दी गई है । विगत तीन वर्षों से लगातार इस समस्या के निस्तारण के लिए संघर्षरत रामदास सागर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट तक न्याय पाने के लिए संघर्ष करेंगे ।