खेल के मैदान की भूमि कराई गई कब्जा मुक्त

मोहम्मदाबाद। परगना शमशाबाद पूर्व तहसील सदर के ग्राम नगला दुसाद में स्थित खेल के मैदान की भूमि पर कुछ लोग कब्जा किए थे।इसकी शिकायत विवेक यादव निवासी नगला रामकिशन ने की।
शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने भूमि की पैमाइश कर उसको कब्जा मुक्त करा दिया।