पहले UPTPL को कैनविज पिच हंटर्स ने बरेली कार्पोरेट को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

बरेली। पहले UPTPL को कैनविज पिच हंटर्स ने बरेली कार्पोरेट को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।मैन ऑफ द सीरीज बने विजय तिवारी, बेस्ट बल्लेबाज विजय तिवारी, बेस्ट गेंदबाज विजय तिवारी बेस्ट फील्डिंर राजेश कुमार सिंह बने विजेता उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि डॉ लईक अहमद, मुख्य आयोजक डॉक्टर विनोद राठौर, विशिष्ट अतिथि डॉ कलीमुद्दीन, डॉ जुबैर खान, डॉ अमित राठौर, इंजीनियर अखिलेश पटेल, इंजीनियर नीतेश गंगवार, और अनवर हसनैन और के सी पटेल ने ट्रॉफी दी और सभी प्लेयर को पुरस्कार दिए।आजफिट इंडिया टीचर गेम्स वेल्फेयर एसोसिएशन उ. प्र. द्वारा आई पी एल की तर्ज़ आयोजित उत्तर प्रदेश टीचर प्रीमियर लीग 2025 मे प्रदेश के विभिन्न जनपदों के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, कर्मचारी ने इस टूर्नामेंट में खेलने हेतु पंजीकरण कराया, दिनांक 21 फरवरी को ऑक्शन होटल ग्रीन लेमन मे ऑनलाइन करा कर कुल 6 टीम बनी जिसमें कैनविज हंटर्स , बरेली कार्पोरेट, आसिम 11,इंडियन ऑइल, ग्लोबल पिच स्मैसर्स, एम ए स्पोर्ट्स, जिनके कप्तान क्रमशः विनीत कुमार सिंह, दिनेश कुमार कमल,अनवर हसनैन, नीतेश पटेल, आकाश बाबु, और दुष्यंत यादव, बने,उद्घाटन मैच जी पी ग्राउन्ड पर दिनांक 26 नमस्ते फरवरी को हुआ, इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले गए,इस टूर्नामेंट में विशेष योगदान ग्लोबल हॉस्पिटल, कैनविज ग्रुप आफ कंपनी, नवोदय हॉस्पिटल, संजीव आटा चक्की, लवली बेकरी, समाधान डिजिटल फाइनेंस, गंगा ज्योति, इंडियन ऑइल, एम ए स्पोर्ट्स, आदि स्पोर्ट्स हब, ने किया, फाइनल मैच आज बरेली कार्पोरेट और कैनविज हंटर्स के मध्य हुया जिसमें टॉस जीता बरेली कार्पोरेट ने और बल्लेबाजी ली, विपक्षी टीम कैनविज हंटर्स की सधी हुई लाइन लेंथ की गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज संघर्ष करते आए और मुख्य बल्लेबाज विजय तिवारी 02, नोमान 5, आयुष 17, देवेश 8 कमल 0,मुकेश 10,अवधेश 6 रन ही बना पाए केवल जावेद ने ही अच्छा स्कोर किया इनके 37 रन की बदौलत टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 102 रन बने, सुजीत 2,प्रिंस राज 2 और पंकज ने 2,अजीत ने एक विकेट लिया,जबाब मे उतरी टीम कैनविज हंटर्स ने बहुत सावधानी से बॅटिंग की धीरे धीरे टीम के स्कोर को आगे बढ़ाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया इसमे टीम बरेली कॉर्पोरेट की खराब फील्डिंग का भी बहुत योगदान रहा, कैनविज हंटर्स के विनीत 17,अतुल 0,प्रिंस मौर्य 48,आशुतोष 21,और प्रिंस राज ने 16 रन बनाकर जीत हासिल की बोलिंग मे विजय 1,अमन गुप्ता 1,यासिर 1 विकेट मिला, मैंन आफ द मैच प्रिंस मौर्य 48 रन बनाए,अम्पायरिंग अवरार हुसैन सैफी, हर्षेंद्र राणा, संदीप पॉल, स्कोरिंग मिथिलेश ने की, विशेष सहयोग नवल किशोर, पवन दिवाकर, कमेंट्री अमन खण्डेलवाल और पुष्प राज ने की, आयोजक डॉक्टर विनोद राठौर, के सी पटेल और अनवर हसनैन,मुख्य अतिथि डॉक्टर लईक अहमद ने कहा फिट रहो मस्त रहो की सोच के साथ आगे बढ़ने वाले आयोजकों ने बहुत बड़ा काम कर पूरे प्रदेस के बेसिक शिक्षकों को एक प्लेटफॉर्म देकर बहुत बड़ा काम किया है धन्यबाद के पात्र हैं, इससे पहले प्रमुख समाज सेवी सौरभ खन्ना जी ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया और कहा जीवन में कोई भी अवसर अंतिम न होता है और प्रथम अवसर से बेहतर सदैव दूसरा अवसर होगा यदि आप उसका सही उपयोग करेंगे,इस अवसर पर डॉक्टर जुवैर खान, डॉ अमित राठौर, इंजीनियर अखिलेश पटेल, जगमोहन यादव, नरेश गंगवार, अखिलेश पटेल,जावेद खान, हरेन्द्र सिंह रानू, ऋषि पाल सिंह, नीतेश भारद्वाज,अमित यादव, सैय्यद बाबर अली, सुहेल अंसारी, सुनील कुमार, प्रसून गंगवार, मुकेश गंगवार, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।