जिलाधिकारी कार्यालय के पास दो दिनों से धरने पर बैठा पीड़ित परिवार न्याय की दरकार

रायबरेली।दो दिन से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिला।जिससे पीड़ित ने शासन के प्रति भेदभाव पूर्ण और नेता नगरी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।गौरतलब हो कि ऊंचाहार तहसील के सलोन कोतवाली क्षेत्र इटैली निवासी शीला देवी के घर के सामने सहन की जमीन को लेकर काफी दिनों से दबंगों से विवाद चल रहा है।जिसमे पीड़ित ने ऊंचाहार में राजस्व से संबंधित अधिकारियों और जिले के आलाधिकारियों सहित मुख्य मंत्री पोर्टल भी शिकायत की,किंतु समस्या का निराकरण नहीं हुआ।इससे एक वर्ष 2024 में वर्तमान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पीड़ित की समस्या को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दबंगों के कब्जे से कब्जा मुक्त कराया गया था।तत्पश्चात दबंग पुनः पीड़ित के सहन पर कब्जा कर लिया,जिसकी पीड़ित ने लिखित शिकायती पत्र देकर और भेज कर शिकायत की।लेकिन न्याय की जगह प्रधान और लेखपाल द्वारा धमकी दी गई थी।जिसको लेकर पीड़ित दो दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठा हुआ है।पीड़ित का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक पीड़ित धरने से नहीं हटेगा।पीड़ित ने बताया कि धरने पर बैठने के बाद भी कुछ कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने धरना छोड़ घर जाने को कह रहे है।पीड़ित जिलाधिकारी से मिल भी चुका है,लेकिन अभी तक न्याय की तस्वीर दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रही है।