-बेटे के हत्यारे घूम रहे खुलेआम पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार,एसएसपी से न्याय की।गुहार।

रिपोर्ट दीपक शर्मा
दिनांक 17:2:2025
स्लग-बेटे के हत्यारे घूम रहे खुलेआम पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार,एसएसपी से न्याय की।गुहार।

एंकर- मामला थाना औंछा क्षेत्र के बुढ़र्रा गांव का है जहाँ के रहने वाले गुरजीत पुत्र प्रमोद कुमार ने एसएसपी मैनपुरी गणेश प्रसाद शाह को शिकायती पत्र दिया है शिकायत कर्ता का आरोप है कि उसके पुत्र सुरजीत की एक माह पूर्व गांव के ही नामजदों शिवम पुत्र अतिराज,सुनील पुत्र किताब श्री ने रंजिशन हत्या कर दी थी आरोप ये भी है औंछा पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया डीआईजी आगरा के निर्देश पर मुकदमा लिखा गया फिर भी औंछा पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही हत्यारोपी खुले आम घूम कर उनके परिवार को जान।से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित परिवार ने एसएसपी गणेश प्रसाद शाह से मामले की विवेचना औंछा और करहल थाने को छोड़कर किसी अन्य थाने में ट्रांसफर कर विवेचना कराने की मांग की है।वहीं एसएसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है।

बाइट-संदीप,मृतक का मामा

बाइट-मृतक की माँ