शिव परिवार एवं माँ दुर्गा जी की मूर्ति स्थापना पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा 

पीलीभीत। जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गाँव हीरपुर में स्थित मंदिर पर भगवान शिव परिवार एवं मां दुर्गा जी की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान मंदिर पर हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया।सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पर हीरपुर मंदिर से महुआ गुंदे स्थित त्रेतानाथ शिव मंदिर से होते हुए माती माफी स्थित शक्ति पीठ मां गूँगा देवी के प्राचीन मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा शिव मंदिर बेला व नवदिया स्थित मंदिर होते हुए हीरपुर स्तिथ मंदिर पर वापस आयी।शोभायात्रा में भक्त गण डीजे पर बज रहे धार्मिक गानों के संगीत पर झूमते हुए जयघोष कर रहे थे।इस मौके पर आचार्य सुभाष शुक्ला,स्वामी दयाल, गोकुल चौहान,पुजारी सचिन गिरी,रामबरन, बंसी गरीबदास,वरुण मिश्रा,चेतन लाल,सचिन सिंह,रामचंद्र, नन्हे लाल,जय राम सहित तमाम भक्तगण शामिल रहे।