मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा शहद उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया गया!

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा शहद उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया गया!

रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी
ब्यूरो चीफ रायबरेली

रायबरेली, 17 जनवरी 2025
मा० राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह द्वारा राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र शिवगढ़ (निकट बस स्टॉप शिवगढ़), रायबरेली में शहद उत्कृष्टता केन्द्र का शिलान्यास किया गया।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि *शहद उत्कृष्टता केन्द्र* की स्थापना से रायबरेली व निकटवर्ती जनपदों के लघु सीमान्त / भूमिहीन कृषकों को मधुमक्खी पालन से जागरूक करते हुए रोजगार के साधन उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही किसानों की आय में वृद्धि करेगा। रायबरेली व निकटवर्ती जनपदों के शिक्षित बेरोजगारों को आधुनिक मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शहद उत्कृष्टता केन्द्र के शिलान्यास साथ ही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपदीय स्तरीय गोष्ठी का आयोजन भी सम्पन्न हुआ है।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि शहद उत्कृष्टता केन्द्र, जनपद रायबरेली की प्रगति एवं उन्नति में मील का पत्थर साबित होगी। जिससे जनपद के सभी कृषक लाभान्वित होगें।
इसके पश्चात मा0 मंत्री जी ने विकास खण्ड बछरावां में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया।
इस अवसर पर मा० मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है, यह कंबल वितरण कार्यक्रम हमारे इस प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय निवासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से अपील किया कि आप सब लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने जीवन में परिवर्तन लाएं।
---------------00000---------------

मानसिक रोगियों एवं बौद्धिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए गठित इकाई हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न


रायबरेली 17 जनवरी 2025
मा० उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मा० जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में मानसिक रोगियों एवं बौद्धिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए गठित इकाई के सदस्यों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 16 व 17 जनवरी 2025 को ए०डी०आर० सेन्टर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मानसिक रोगियों एवं बौद्धिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जनपद स्तर पर इकाई का गठन निःशुल्क सक्षम न्याय प्रदान किए जाने हेतु किया गया है। यह इकाई जनपद स्तर पर मानसिक रोगियों और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को कानूनी सेवाओं के प्रावधान के संबंध में जानकारी प्रदान करेगी।
इसके अतिरिक्त इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा0 शामिनी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष साइकोलॉजी विभाग फिरोज गाँधी डिग्री कालेज द्वारा भी अपने वक्तव्य कहा गया कि अवसादग्रस्तता विकार, द्विध्रुवी विकार, चिंता विकार, मानसिक बीमारियाँ, आवेग नियंत्रण विकार और अन्य शामिल हैं। इन बीमारियों और स्वयं विकलांगताओं से जुड़े लक्षणों के कारण, इन व्यक्तियों को अक्सर मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के ढांचे में सेवा दी जाती है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला जज राजबहादुर सिंह व डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव के द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बसन्तलाल, प्रबन्धक नशा उन्मूलन इकाई, पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार प्रजापति, विवेक शर्मा, रंजीत यादव, विवेक शुक्ला व पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह, बृजपाल, पवन कुमार श्रीवास्तव, लालता प्रसाद, नागेन्द्र कुमार, ज्योति वर्मा, दीक्षा, जालिपा प्रसाद व राजकमल उपस्थित रहे।

👇--------------------------👇
जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें👇

मो 8009000147 9670650005

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ🙏👇
सभी चैनलों को फॉलो करें और पाएं हर एक ताजी खबरें 👇

Instagram ID 👇
@saurabhbajpai

YouTube channel 👇
S9BHARATNEWS HCP

Facebook account👇
Saurabh Bajpai