बनवारी दास बाबा की कुटी पर 42 वां विशाल भंडारा संपन्न।

अमित श्रीवास्तव।

शिवगढ़ रायबरेली। नगर पंचायत शिवगढ़ मुख्य बाज़ार से लगभग दो किलो मीटर पिपरी में स्थित अति प्राचीन एवम सुप्रसिद्ध बाबा बनवारी दास की कुटी पर 42वाँ विशाल आयोजित हुआ। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष छः जनवरी को बाबा की कुटी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें बाबा बनवारी दास समिति के सदस्यों के साथ साथ आस पास के गांवों के लोग बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं। भंडारे में बाबा बनवारी के हजारों भक्त यहां उनकी कुटी पर आकर प्रति वर्ष 6 जनवरी को प्रसाद ग्रहण करते हैं। बाबा के भक्त बताते हैं कि सन 1983 से अनवरत यह भंडारा आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 जनवरी सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कूटी के पुजारी पण्डित कालिका प्रसाद पाण्डेय द्वारा विधिवत हवन पूजन, आरती आदि करवाई कई गई उसके बाद कन्या भोज कर भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। बाबा बनवारी दास सेवा समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर तिवारी ने बताया कि समिति के संरक्षक राजा राकेश प्रताप सिंह व अन्य सदस्यो, बहू रानी श्रृद्धा सिंह, अनुपमा तिवारी, ॐ प्रकाश मिश्र, राज बहादुर सिंह, ऋषभ देव सिंह, सहित राकेश मिश्र, राकेश त्रिवेदी, राजा त्रिवेदी, शिव मोहन सिंह, प्रवीण शुक्ल, रामदेव अवस्थी, काशी दीन यादव, राम पाल यादव, राज कुमार शुक्ल, राज कुमार चौरसिया, लक्ष्मण सिंह आदि सभी नामित सदस्यों के साथ गांव वासियों व क्षेत्र वासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक हरि बहादुर सिंह, शत्रोहन सिंह, ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप, शिक्षक आशुतोष यादव तथा, अंकुर मिश्र, श्रवण पाण्डेय, राज दीक्षित, ध्यानू पाण्डेय, अनिरूद्ध शुक्ल, सन्तोष कुमार, जितेंद्र बहादुर, पंकज मिश्रा, आदि हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने बाबा की कुटी पर पहुंच कर ग्रहण किया प्रसाद।

बाबा बनवारी दास के भंडारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव ने बाबा की कुटिया में दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया, समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की व वहां की समिति के द्वारा जो मांग की गई है उसकी शीघ्र व्यवस्था कराने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ नगर उपाध्यक्ष अशोक यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा, बृजेश श्रीवास्तव, रामखेलावन, रामकिशोर मौर्य, आदि उपस्थित रहे।

किन्नरों ने भंडारे में पहुंच कर दिया दान

बाबा बनवारी दास के भंडारे में बछरावां से आई प्रीती पांडे नाम की किन्नर ने 2100 रुपए का दान दिया और गरीबों में वितरित करने के लिए कंबल दिए तथा भक्तों के कल्याण लिए बाबा से दुवाएं मांगी, जिसकी खूब सराहना हुई।