प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामसभा सहित प्रमुख स्थलों पर जलवाए अलाव

ऊंचाहार,रायबरेली।विकासखंड ऊंचाहार की ग्राम पंचायत खुर्रमपुर के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्थानों पर प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा अलाव जलवाए गए।प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला (बाबा) ने कहा कि बढ़ रही ठंड से बचाव के लिए गांव के अंदर और क्षेत्र के प्रमुख तिराहे व चौराहे पर अलाव जलवाए गए हैं।जिससे राहगीरों,मजदूरों को भी राहत मिलेगी।बताते चले कि अलाव शिव शक्ति मेडिकल स्टोर बहेरवा, इरफान की दुकान पर,नज़ीर की दुकान पर,अहमद की दुकान पर,जाहीद की दुकान पर,बिन्दु की दुकान पर सहित अन्य जगहों पर जलाए गए।नए साल की शुरुआत के साथ ही शीतलहर चलने लगी और हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड भी पड़ने लगी है।जिसमें आमजानस,दुकानदार,मजदूरों और राहगीरों के लिए प्रमुख स्थानों पर अलाव जल जाने से राहत मिलेगी।ग्राम सभा सहित राहगीरों ने प्रधान प्रतिनिधि के इस कार्य की भूरी भूरी सराहना की है।