चंदौली।सदर विकासखंड के इस विद्यालय में किया गया टीएलएम मेला व प्रदर्शनी का आयोजन, अधिकारियों ने बच्चों के हुनर का किया तारीफ

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षक विद्यार्थी सम्बंध अभियान के अंतर्गत शनिवार को टीएलएम मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने भाषा, गणित सहित अन्य विषयों पर आधारित टीएलएम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी ने फीता काटकर किया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में आयोजित टीएलएम मेला और प्रदर्शनी बच्चों को सीखने के अवसर प्रदान करते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को परंपरागत शिक्षण विधि से तटस्थ रखते हुए सिखाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके परिणाम भी काफी सार्थक साबित हो रहे हैं। कहा कि इसे बनाकर सीखने से अवधारणाएं पूरी तरह से स्पष्ट हो जाती हैं। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीतू श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों के बीच तालमेल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है। यदि अभिभावक बच्चों पर उचित ध्यान देते रहे तो निश्चित रूप से बच्चे आगे बढ़ेंगे। उन्होंने अपील किया कि अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराना चाहिए। जहां प्रशिक्षित व कुशल शिक्षकों के माध्यम शिक्षा दी जाती है।व सरकार की ओर से बच्चों के ड्रेस, जूता, मोजा, बैग, स्टेशनरी आदि के लिए अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जाता है। अभिभावकों के सहयोग से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।

इस मौके पर एआरपी रिंकू यादव, ग्रामप्रधान प्रद्युम्न प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीतू श्रीवास्तव, अभय कुमार श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, शबनम बानो एसएमसी अध्यक्ष गरीब राम, दिलीप कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।