पत्रकार के पक्ष में उतरा जिला सेंट्रल बार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन जांच कराए जाने की मांग

रायबरेली।शहर के एक मेडिकल स्टोर में करोड़ों रुपए कैश रखते वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इसमें जिले के पत्रकार रोहित मिश्र पर मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा आरोप लगाने के बाद मिले में घी का काम किया और इसकी जांच और काला धन बाहर लाने को लेकर पूरे जिले से मांग उठने लगी है।इस मामले को लेकर जिले के अधिवक्ताओं ने मुखर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों शहर के देव नर्सिंग होम के मेडिकल स्टोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें करोड़ों रुपए का कैश एकत्र करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।इस वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया।मामला गरमाया तो यह खबर विभिन्न समाचार एजेंसियों की सुर्खियां बना।इसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने भारत समाचार के जिला संवाददाता रोहित मिश्रा पर आरोप लगा दिए।इस आरोप लगाने के बाद वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पूरे जिले में बवाल मच गया।पत्रकार रोहित मिश्रा के समर्थन में विभिन्न संगठनों के लोग आ गए और अब ग्रामीण क्षेत्र से भी वायरल हुए वीडियो की जांच और काला धन बाहर लाने की मांग होने लगी है।इस बीच जिला सेंट्रल बार एसोसिएशन भी खुलकर मैदान में आ गया है।सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में वकीलों ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि मेडिकल स्टोर में रखे 5 करोड रुपए काला धन है।इस पूरे प्रकरण की किसी बड़ी एजेंसी द्वारा जांच होनी चाहिए और काला धन को बहाल लाया जाना चाहिए। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश चंद्र पांडे, पूर्व महामंत्री शशिकांत शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता अनीता श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास त्रिपाठी और वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश कर रहे थे।