केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल आज महाराजा गंगा सिंह स्मारक पहुंचे

*शिवपुर हैड* *27 नवंबर 2024* गंगनहर लाने वाले श्रीगंगानगर जिले के भागीरथ महाराजा गंगासिंह जी के स्मारक शिवपुर हैड पर भारत सरकार के विधि एवं कानून मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल जी पधारे इस अवसर पर महाराजा गंगासिंह क्लब के एडवोकेट मुकेश गोदारा एवं क्लब के सदस्यों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। सुपरहिट महाराजा गंगासिंह स्मारक पर केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री ने संबोधित करते हुए बताया कि श्रीगंगानगर जिले का इस स्मारक को तीर्थस्थल भी कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि गंगनहर की वजह से ही श्रीगंगानगर धान का कटोरा कहलाता है एवं हरा-भरा आबाद कृषि क्षेत्र है।माननीयमंत्री जी ने घोषणा की है आगामी 2027 तक इस स्मारक के उत्थान संवर्धन संरक्षण हेतु अनेकों कार्य किए जाएंगे साथ ही साथ गंगनहर की सिंचाई प्रणाली एवं पंजाब से आ रहे कैमिकल युक्त गंदे पानी इत्यादि समस्याओं को दूर करेंगे। इस अवसर पर महाराजा गंगा सिंह क्लब के एडवोकेट मुकेश गोदारा एवं क्लब के सदस्यों द्वारा केंद्रीय कानून मंत्री जी का स्मारक पर पधारने पर कोटि-कोटि आभार जताया क्योंकि आपने श्रीगंगानगर जिले के किसानों,जवानों,मजदूरों और आवाम की समस्याओं को निवारण करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर महाराजा गंगा सिंह क्लब के शिव प्रकाश राहड़ कपिल सियाग, रविंद्र रोझ, राजू चौहान, राजेश गोदारा, धर्मवीर जांदू, राजपाल राहड़, प्रियंका बेलान, पूर्व विधायक बलबीर लूथरा, कैलाश मेघालय इत्यादि अनेकों साथी मौजूद रहे।