पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में छात्रा को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के द्वारा जहरीली दवा पिलाने का मामला झूठा निकला। छात्रा ने पढ़ाई में मन ना लगने के कारण स्वयं ही कीटनाशक पदार्थ का किया

राजेश गुप्ता बिंदु प्रकाश ब्यूरो पीलीभीत।

पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में छात्रा को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के द्वारा जहरीली दवा पिलाने का मामला झूठा निकला।
छात्रा ने पढ़ाई में मन ना लगने के कारण स्वयं ही कीटनाशक पदार्थ का किया था सेवन।


पीलीभीत में छात्रा को जहरीला कीटनाशक पदार्थ खिला देने के संबंध में आज पीलीभीत क्षेत्राधिकारी नगर दीपक चतुर्वेदी के द्वारा आज पीलीभीत पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा कर दिया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया है दिनांक 8 नवंबर 2024 को रामौतार पुत्र बीरबल निवासी ग्राम देवीपुरा थाना गजरौला पीलीभीत के द्वारा तहरीर दी गई थी कि उनकी पुत्री को दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा स्कूल जाते समय रास्ते में रोक कर कीटनाशक दवा पिला दी गई थी।जिसके संबंध में पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 389/24 धारा 123/126( 2 ) बीनएस के अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।घटना के सफल अनावरण के लिए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए तीन टीमों का गठन किया गया था।फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा वादी मुकदमा के घर से प्राप्त कीटनाशक पदार्थ के सैंपल एवं घटना स्थल से प्राप्त प्लास्टिक की डिब्बी एवं पीड़िता के स्कूल बैग में लगी कीटनाशक दवाई की गंध समान प्रतीत हुई, जिससे यह आभाष हो रहा था कि उक्त घटना में किसी अज्ञात व्यक्ति का सम्मिलित होना संदेहास्पद लग रहा था।घटना से संबंधित सभी तथ्यों की बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा साक्ष्य संकलित किए गए।स्कूली बालिका के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पुलिस के द्वारा बयान दर्ज किए गए जिसमें स्कूली छात्रा ने बताया कि उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था जिसके कारण घर से कीटनाशक दवाई लाकर रास्ते में पी ली एवं घर वालों के डर से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के द्वारा स्कूल जाते समय रास्ते में रोक कर कीटनाशक दवाई पिला देने की झूठी बात अपने परिजनों को बताई थी।इस संबंध में पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।