कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की संपत्ति की जांच कराए जाने की मांग प्रधानमंत्री से की

रायबरेली।भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी पर झूठे और तथ्यहीन बयान दिए जाने के जवाब में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रायबरेली पंकज तिवारी द्वारा तिलक भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दिनेश प्रताप सिंह पर बड़ा हमला बोला गया।पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भाजपा और आर.एस.एस. ने हमेशा देश में अशान्ति फैलाई है और उसी पद-चिन्हों पर चलते हुए दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली में अशान्ति फैलाना चाहते है।मैं प्रधानमंत्री जी से मांग करता हूं कि पिछले 10 वर्षों में इनके द्वारा अर्जित की गई अकूत धन सम्पत्ति की जांच कर एवं दलित-पिछड़े वर्ग की जमीनों पर किए गये अवैधानिक कब्जा सम्बन्धी रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए और गलत हथकंडे अपना कर जमीन हथियाने के लिए राजस्व अभिलेखों में कराये गये हेर-फेर की जांच अविलम्ब करायी जाय। दलितों-पिछड़ों की बात करने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने सिर्फ अपने परिवार को टिकट दिलवाया है।दिनेश प्रताप सिंह को याद रखना चाहिए कि अपने भाई को टिकट दिलाने के लिए टिकट के दावेदार शिव गणेश लोधी को इतना प्रताड़ित किया कि इस सदमें से उनकी जान चली गयी।उन्होंने कितने दलित और पिछड़ों को इन्होंने टिकट दिलवाया है यह किसी से छुपा नहीं है।जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि दिनेश प्रताप सिंह का चाल-चलन पूरा जनपद जानता है कि राजनीति से लेकर ठेका-पट्टी तक अपने परिवार के पास रखने वाले दिनेश प्रताप सिंह की पहचान एक दल-बदलू नेता की है, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने दिनेश प्रताप सिंह की अज्ञानता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मीडिया को दिखाया गया उनका डाटा भ्रामक है।जबकि सच्चाई यह है कि 1951 से लेकर 2022 तक दलित और पिछड़ों को कांग्रेस पार्टी ने सम्मान सहित आगे बढ़ाने का काम किया है।जिसमें मुख्य रुप से बैजनाथ कुरील (सांसद),शिव बालक पासी (विधायक),रामेश्वर प्रसाद पासी (विधायक), रामदुलारे कुरील (विधायक),शिवदर्शन पासी (विधायक),राजाराम त्यागी (विधायक), दलित समाज से और पिछड़े समाज से धनीराम जायसवाल (एम.एल.सी.), रामदेव यादव (विधायक), कमल नयन वर्मा (विधायक), शिव गणेश लोधी (विधायक), रामदुलारे कुरील (जिलाध्यक्ष), शीतला प्रसाद पटेल (जिलाध्यक्ष), कमल नयन वर्मा (जिलाध्यक्ष), हाजी मोहम्मद वसीम (जिलाध्यक्ष) कांग्रेस के बड़े पदों पर रहे है।जबकि भाजपा नेता द्वारा मीडिया के सामने झूठ बोलकर गलत तथ्यों को रखा गया जो उनकी अज्ञानता को दर्शाता है।मीडिया के सामने झूठे तथ्य रखने के लिए उन्हें सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए और अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहिए।जिलाध्यक्ष ने कहा कि झूठ भाजपा और दिनेश प्रताप सिंह के डी.एन.ए.में हैं।जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिनेश प्रताप सिंह जिले के सांसद राहुल गांधी का मुंशी बनने को आतुर है।दिशा की बैठक में राहुल गांधी द्वारा तवज्जो न दिए जाने की बौखलाहट भाजपा नेता के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि"दिशा" की बैठक में राहुल गांधी द्वारा 8 लोगों को नामित किया गया था।जिसमें दलित व पिछड़े वर्ग से 5 सदस्यों को स्थान दिया गया।इनमें संगीता पासी, किरन देवी, सुन्दर लाल निर्मल,शैलेन्द्र यादव,मोबीन अंसारी शामिल थे।ऐसे में दिनेश प्रताप सिंह द्वारा दलित और पिछड़ों पर दिया गया बयान झूठा,बेबुनियादी और शर्मनाक है।इस अवसर पर प्रमुख रुप से प्रवक्ता महताब आलम,विजयशंकर अग्निहोत्री,सुन्दर लाल निर्मल,किरन देवी,अब्दुल मोबीन अंसारी,शैलेन्द्र कुमार यादव उपस्थित रहे।