पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में बच्चों बच्चों के मामूली विवाद के चलते गाली गलौज का विरोध करना पड़ा महंगा,दबंगों ने युवक के सिर पर किया हमला,इलाज के दौरान घायल युवक की हुई मौत। पुलिस ने चार

पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में बच्चों बच्चों के मामूली विवाद के चलते गाली गलौज का विरोध करना पड़ा महंगा,दबंगों ने युवक के सिर पर किया हमला,इलाज के दौरान घायल युवक की हुई मौत।
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम प्रताप दांडी गांव में बच्चों बच्चों के विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके चलते एक पक्ष में दूसरे पक्ष के युवक के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया।घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है बही बरखेड़ा पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।आपको बता दें 02.11.2024 को समय करीब 7.30 बजे ग्राम पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम प्रताप दांडी में श्री कृष्णा पुत्र मुरारी लाल के भाई सीताराम पुत्र मुरारी लाल के साथ गंगा प्रसाद, ओमपाल,सुरेंद्र और रामनिवास के द्वारा गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था जिसका सीताराम के द्वारा विरोध किया गया तो आरोपित गंगा प्रसाद, ओमपाल,सुरेंद्र,रामनिवास निवासी गण प्रताप दांडी के द्वारा सीताराम के सिर में लाठी से बार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।घायल सीताराम का इलाज अस्पताल में किया जा रहा था।बरखेड़ा पुलिस के द्वारा शिकायत पत्र के आधार पर मु.अ.स. 362 / 24 धारा 115(2 ), 352, 110 BNSS 3(1)(D)
3(2)(va) scst act के अंतर्गत आरोपित गंगा प्रसाद ,ओमपाल, सुरेंद्र, रामनिवास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।वही घायल सीता राम को इलाज हेतु सीएचसी बरखेड़ा भर्ती कराया गया था जिसको डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया था, जिसका इलाज बरेली लाइफ लाइन अस्पताल में चल रहा था।सीताराम की आज दिनांक 3.11.24 को समय करीब 11:00 बजे इलाज के दौरान सीताराम अस्पताल में मृत्यु हो गई है जिसके संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।उपरोक्त प्रकरण पर कोतवाल थाना बरखेड़ा मुकेश कुमार शुक्ला के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है गाली गलौच का विरोध करने पर युवक के सिर पर प्रहार किया गया था।घटना के संबंध में थाना बरखेड़ा पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था।घायल का इलाज चल रहा था,इलाज के दौरान आज बरेली के एक अस्पताल में घायल व्यक्ति की मौत हो गई है दर्ज मुकदमा में हत्या की धारा बढ़ाई गई है,विवेचना प्रचलित है।विधिक कार्रवाई जारी है।