पीलीभीत में पत्रकार को टांग तोड़ने की दी गई धमकी,पीड़ित पत्रकार ने पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार। पीलीभीत पुलिस ने दिए जांच के आदेश।

पत्रकार को टांग तोड़ने की दी गई धमकी,पीड़ित पत्रकार ने पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।
पीलीभीत पुलिस ने दिए जांच के आदेश।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें दैनिक आज समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अनुज कुमार सक्सेना को जान से मारने और टांग तोड़ने की धमकी दी गई है। अनुज कुमार सक्सेना ने एक खबर से संबंधित जानकारी लेने के लिए जब पूरनपुर के राकेश मिश्रा निवासी पूरनपुर को कॉल किया था, जिसके बाद राकेश मिश्रा ने उन्हें जानकारी देने की जगह उनके साथ फोन पर गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने सहित टांग तोड़ने तक की धमकी दे डाली। इस घटना के बाद, अनुज कुमार सक्सेना ने पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत द्वारा अवगत कराया और बताया गया कि राकेश मिश्रा से पीड़ित पत्रकार को जान माल का खतरा है। पीलीभीत पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस घटना से पत्रकारों में आक्रोश फैला दिया है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। अनुज कुमार सक्सेना ने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोपी राकेश मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।