चकिया:मां के आभामंडल से आठों पहर प्रभात,नगर में नहीं हुई रात,टूटा हर साल का रिकॉर्ड,दुर्गा पंडालों में उमड़ी 50 हजार से अधिक लोगों के भीड़

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया:नगर के सड़कों पर इन दिनों बंगाल जैसा झलक देखने को मिल रहा है।नगर से लेकर गांव एक मां दुर्गा के जयकारों से पूजा पंडाल गूंज रहे। पंडालों में प्रतिमाओं के पट खुलते ही तीसरे दिन चकिया नगर उत्सव में डूब गया। आज भी काली अनवरत रात जागेगी। नगर में गोल्डन टेंपल इंडिया गेट, कोलकाता की काली मंदिर,सहित सैकड़ों थीम पर बने पंडाल भक्तों को काफी आकर्षित कर रहे है।नगर में शुक्रवार की रात पंडालों में विभिन्न कार्यक्रमों की भी धूम रही। कहीं पर देवी पाठ तो कहीं पर देवी गीत गूंजते रहे।इलाके में सैकडों पंडालों में कलश पुजन के बाद मां के दर्शन आरंभ हो गए। दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन को देखते हुए जगह-जगह पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखा। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से पंडालों की निगरानी की जा रही है। यही संवेदनशील क्षेत्रों में सादे वेष व वर्दी में पुलिसकमर्मी घूमते दिखाई दे रहे हैं। सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडालों का आकर्षण देश के अलग-अलग हिस्सों के उत्सव प्रेमियों को नगर में खींच ले आदी है। उनके बीच ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी झूमते-उमगते नगर की ओर जाता, पूजा पंडालों की ओर बढ़ता, पंडालों की ठसाठस में सी-सी धक्के खाते हुए, 'दुर्गा माता' की जयकारे लगाता आह्यदित हो रहा है।

चकिया नगर में वंदना दुर्गा पूजा समिति, बाल ज्योति दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा पूजा समिति लोहटिया मार्केट, दुर्गा पूजा समिति महाराजा का किला, नवज्योति दुर्गा पूजा समिति, इत्यादि के पंडालों में सभी जगह एक ही उमड़ता भाव 'जग से निवारो राउर अंचरा के छांव माई, खोलब दुआर आई भगता शहांव माई। किसी की भवानी, दुर्गा किसी की अन्नपूर्णा तो किसी की भगवती-कुछ भी पुकारें और लगाएं जयकारे पर उनके आंचल की छांव तो एक समान दिख रही है। इसलिए हर सड़क पर यहा का नजारा, खुशियों रोशनी के आगे छिपता और चहुओर से रेला उमड़ता दिखने लगा। खास बात कि रात जैसे-जैसे गहराती जा रही थी नगर की सड़कों पर कोलाहल बढ़ता आ रहा था। पूजा पंडालों की आकृतियां, सजावट और भगवती के दर्शन के लिए लोगबाग एक से दूसे दूसरे पंडालों का रुख करते रहे। विशेष यह कि कमोवेश हर पंडाल के आसपास अस्थाई दुकानें भी सजी सहीं। बच्चे खिलौनों पर रोझ रहे थे तो महिलाएं घर उपयोग की वस्तुओं और सौंदर्य सामग्रियों की ओर आकर्षित दिखीं।

*चकिया नगर का टूटा रिकॉर्ड, 50 हजार से अधिक लोगों की रही भीड़*
चकिया नगर में दुर्गा पूजा में लगातार लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ पहुंचकर दुर्गा पूजा पंडालों में घूमने के साथ ही चाट पकौड़ी और गुरही जलेबी का भी आनंद ले रहे हैं। नगर में लोगों के भेद की बात करें तो मेले के तीसरे दिन 50 हजार से अधिक लोगों ने पूजा पंडालों को निहारा। जिससे इस बार नगर का रिकॉर्ड टूट गया। क्योंकि हर साल इससे कम ही भीड़ दिखाई पड़ती थी लेकिन इस बार दर्शनार्थियों का रेला उमड़ रहा था।

*नगर में बंदना व बाल ज्योति दुर्गा पूजा समिति की सजावट कर रही लोगों को आकर्षित*
नगर में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। अपने-अपने पंडालों को सजाने के लिए समितियां ने बेहतर और व्यापक व्यवस्थाएं कर रखी हैं। जिसमें मुख्य रूप से नगर के पूर्वी बाजार स्थित वंदना दुर्गा पूजा समिति व बाल ज्योति दुर्गा पूजा समिति की ओर से की गई भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। दोनों पंडालों में महिषासुरमर्दिनी द्वारा महिषासुर का वध करते हुए तार के सहारे प्रदर्शन के साथ-साथ वंदना दुर्गा पूजा समिति की तरफ से झांकी तथा प्रदर्शन दिखाया गया जिसमें ऐसा लग रहा था मानव दुर्गा मां खुद महिषासुर के पास आकर उसका वध कर रही है जिस नजारे को देखकर लोग आकर्षित हो रहे थे।