नवयुग धरोहर धरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के प्रतीकचिन्ह(लोगो)का हुआ विमोचन 

लखनऊ।नवयुग धरोहर धरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के प्रतीकचिन्ह(लोगो) का विमोचन उपशिक्षा निदेशक व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री अजय कुमार सिंह,डॉ.कल्पना वर्मा (विभागाध्यक्ष एम ई डी,रामा महाविद्यालय)डॉ.सबा इस्लाम (प्रवक्ता, डायट),डॉ.पुनीत श्रीवास्तव (एसोसिएट प्रोफेसर)द्वारा डायट लखनऊ के सभागार कक्ष में किया गया।इस अवसर पर समस्त डायट प्रवक्ताओं के साथ संस्था के प्रबंधक/सचिव श्री अशोक कुमार यादव,उपाध्यक्ष सुश्री निकिता वर्मा, संयोजक श्रीमती शिवानी श्रीवास्तव व प्रवक्ता सुश्री स्वाति गौतम के साथ रामा महाविद्यालय के समस्त एम.एड.प्रशिक्षु उपस्थित रहें।प्रतीकचिन्ह(लोगो) के विमोचन के बाद संस्था के पदाधिकारियों द्वारा डायट प्रवक्ता श्री ज्ञानवेन्द्र सिंह जी की उपस्थिती में वृक्षारोपण कर दिन को यादगार बनाते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।