पी०आर०डी०जवानों के समस्त अभिलेख कराएं उपलब्ध

रायबरेली।जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी ने समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द०अधिकारियाें से कहा है कि महानिदेशालय द्वारा 01 वर्ष या उससे अधिक समय से विभाग में अपनी उपस्थिति न दर्ज कराने के बावजूद/डाटा फीडिंग हेतु उपस्थित होने वाले पी०आर०डी० स्वय सेवको के प्रकरणों पर विचार एवं शारीरिक फिटनेस एवं ड्यूटी हेतु उपयुक्तता का परीक्षण कराकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठन कर प्रस्ताव महानिदेशालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी ने समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द०अधिकारियाें को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खंडों में आनलाइन डाटा फीडिंग अवशेष पी०आर०डी०जवानों के समस्त अभिलेख अपनी सस्तुति सहित कार्यालय में उपलब्ध कराये जिससे कमेटी गठित कराकर फीडिंग की कार्यवाही की जा सके।