बरेली के किला थानाक्षेत्र के नवदिया का सट्टा लिखने का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में सट्टा लिख रहे शख्स का नाम बाबू बताया जाता जोकि सट्टाकिंग आरिफ का मुंशी है। ये सट्टा आरिफ के लिए लिखा जा रहा है। इस सट्टे को लिखने वाले किसी सख्स ने इस वीडियो को बनाकर वायरल किया है। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है ये वीडियो लगभग 3 दिन पुराना है। सट्टे को लेकर बरेली में लगातार कई सट्टा लगवाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई यहां तक की उनकी संपत्तियां तक को जप्त किया गया, परंतु फिर भी सट्टे में अंधाधुंध कमाई करने वाले यह लोग बाज नहीं आए और आज भी सट्टे को लिखा जा रहा है। बताया जाता है कि आरिफ पर सट्टा सहित कई मामलों में दर्जन दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है। सट्टे को लिखने का केवल स्वरूप चेंज हुआ है मगर सट्टा अभी भी लिखा जाता है, यह लोग एक अलग मोबाइल लेकर उसमें व्हाट्सएप मैसेज के जरिए सट्टे को लिखते हैं। बताया यह भी जाता है कि आरिफ के घर पर खुलेआम सट्टा लिखा जाता है। ये वीडियो थाना किला क्षेत्र के नवदिया का हैं जहां आरिफ का खुलेआम सट्टा लिखा जा रहा है।