हरदोई में जल लेने गए कांवड़िए की डूबकर मौत, सावन के आखिरी सोमवार को शिवमन्दिर में करना था जलाभिषेक, गंगा नदी में डूबने से हुआ हादसा

हरदोई। हरपालपुर में कांवड़ यात्रा में शामिल होकर गंगा जल लेने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सावन के आखिरी सोमवार को शिवमन्दिर पर जलाभिषेक करने के लिए एक युवक कांवड़ यात्रा में शामिल होकर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगा जल भरने गया था। इस बीच वो गंगा नदी में डूब गया।

जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के सुभौआपुर गांव निवासी मुन्नूलाल शुक्ला का 28 वर्षीय पुत्र रामबरन कल आखिरी सावन का सोमवार होने की वजह से शिवमन्दिर पर जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर गया था। रामबरन के साथ गांव के लोग कांवड़ लेकर गए थे। पांचाल घाट पर गंगा नदी से जल भरने के दौरान रामबरन गंगा नदी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया और उसे नदी से बाहर निकालकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हैं।