अ भा सफाई मजदूर कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण को लेकर दिए फैसले का स्वागत किया

- नगर परिषद सभागार में सभापति की मौजूदगी में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की
- सफाईकर्मियों को पूरे सुरक्षा उपकरण प्रदान करने सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
श्रीगंगानगर, 12अगस्त 2024: अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, महा. शासन के पूर्व सदस्य चरणसिंह टाक के श्रीगंगानगर दौरे के तहत सोमवार को नगर परिषद सभागार में सफाई कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणसिंह टाक तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति गगन कौर पाण्डे, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण भुमलिया, राष्ट्रीय सचिव बाली मंडेपु, ठाले (महाराष्ट्र) जिलाध्यक्ष राजा बाऊ अंडगले, संतोष थे।
बैठक में सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल, भावाधस राष्ट्रीय संचालक मदन सिरसवाल, अमन वाल्मीकि, आर्यन भारती, दीपक चांवरिया, श्रवण सारसर, संजय सरबटा, विजय भाटिया, सिकंदर टाक, सत्यनारायण नागवंशी, आरजी सारसर, प्रताप भारती, अनिल भाटिया, बंटी भाटिया वाल्मीकि, शंकर भाटिया, सतीश चंडालिया, सुखवीर धारीवाल, करण वाल्मीकि, वीरेन्द्र टाक, विक्रम टाक, गोविंदा, सुनील धारीवाल सहित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस पदाधिकारी, सदस्य, सफाई कर्मचारी तथा वाल्मीकि समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
बैठक में सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य के दौरान पूरे सुरक्षा उपकरण प्रदान करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चरण सिंह टाक द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ जनसुनवाई की गई तथा उनकी समस्याओं को सुनकर सक्षम स्तर पर कार्यवाही करके सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने बताया कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष चरण सिंह टांक के तीन दिवसीय श्रीगंगानगर दौरे से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस पदाधिकारियों, सदस्यों, सफाई कर्मचारियों तथा वाल्मीकि समाज में भारी उत्साह का वातावरण है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणसिंह टाक 13 अगस्त, मंगलवार को सुबह 11 बजे श्रीगंगानगर से निजी वाहन द्वारा गोगामेड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस पदाधिकारी, सदस्य, सफाई कर्मचारी तथा वाल्मीकि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पत्रकार वार्ता में टाक ने क्रीमी लेयर को आरक्षण का विरोध किया, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया समर्थन

नगर परिषद में नगर परिषद में सफाई कर्मियों को संबोधित करने से पूर्व अखिल भारतीय सफाई कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरण सिंह टाक ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति वर्ग कोटे में पिछड़ी उपजातियों को आरक्षण देने का फिसल दिया है । उनका संगठन इसका समर्थन करता है। टाक का कहना था की कि अनुसूचित जातियों में आज भी अनेक उपजातियां है जिन्हे आज तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला, इस फैसले से उस वर्ग को लाभ मिलेगा। कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध करते हुए 21अगस्त को धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। सफाई मजदूर कांग्रेस इसका विरोध करती है।