युवाओं ने जनहित के लिए बनाई समिति

कस्बा सिरसा कलार में युवाओं ने जनहित कामों के लिए एक नई समिति संविधान रक्षक फाउंडेशन सिरसा कलार नाम की समिति बनाई जिसमें कंसलटेंट इंद्रवीर सिंह और अध्यक्ष रोहित गौतम ने बताया कि नई समिति बनने से आसपास के क्षेत्र में जो भी जनहित के कार्य होंगे उन्हें कुशलता पूर्वक किया जाएगा जिसमें सबसे पहले पर्यावरण को देखते हुए 20 जुलाई तक 500 पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है तथा समिति ने अपना लक्ष्य गरीब और बेसहारा बच्चों की पढ़ाई लिखाई तथा यदि कोई आर्थिक स्थिति की वजह से बीमारी से ग्रसित है उसे मदद देना तथा और भी जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने के लिए काम करने का लक्ष्य रखा है जिसके उपरांत प्रेम नारायण सोनी,अजीत सिंह एडवोकेट, विमलकुमार ,नरपाल सिंह, नितेश ,जितेंद्र,कपिल,आदित्य,अवधेश,रोहित,विशाल,मनीष, नीलू,नितेंद्र,अनिकेत इत्यादि लोग मोजूद रहे।