खाली हाथ लौटी रेस्क्यू टीम

छानी अहीर गांव में शुक्रवार दिन में ग्रामीणों ने गंदा में बड़ा मगरमच्छ देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दूर खड़े होकर ग्रामीणों से ही कहा कि वह गंदा में बांस डालकर मगरमच्छ को देखें जिससे मगरमच्छ पकड़ा जाए ग्रामीणों ने जब बांस डालने से मना किया तो रेस्क्यू टीम वापस हो गई इसके बाद ग्रामीणों को डर है कि धान की फसल खेतों में खड़ी है मगरमच्छ कहीं पर भी हो सकता है रेस्क्यू टीम पर भरोसा था कि वह मगरमच्छ का रेस्क्यू कर पकड़ ले जाएगी लेकिन यहां सब उल्टा हुआ। ग्रामीण मौजीराम ने बताया कि गंदा से सटा हुआ जहां पर मगरमच्छ देखा गया था वहीं पर खेत है कहीं हमारे खेत में मगरमच्छ चला गया तो कोई अनहोनी हो सकती है। दूसरी तरफ ग्रामीण नरेंद्र सिंह ,नंदकिशोर,वीरेंद्र, जितेंद्र,संतोषी देवी,राजा बेटी ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से मगरमच्छ को गंदा में देखा है रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू ना कर वापस चली गई जिससे गांव में दहशत का माहौल है दूसरी तरफ वन रेंजर ऑफिसर हरी किशोर शुक्ला ने बताया कि दिनभर मीटिंग चलती रहती है जब मगरमच्छ दिखेगा तो टीम को दोबारा पहुंचाया जाएगा अभी तो मगरमच्छ मिला नहीं।