बम्हनीडीह निवासी 15 वर्षीय बालक लापता, थाने में मामला दर्ज, जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम दिया जायेगा

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बम्हनीडीह निवासी 15 वर्षीय बालक लापता हो गया| परिजनों के कथनानुसार लापता बालक का नाम राज महंत है जो की ग्राम बम्हनीडीह निवासी है जो कि भूरे रंग का पैंट और कत्था रंग का शर्ट पहना हुआ है साथ ही गले में एक भगवा रंग का गमछा लटकाया हुआ है, जो कि दिनांक 30.06.2024 को दोपहर लगभग 2बजे घर से बिना बताए निकला हुआ है परिजनों का कहना है कि लापता बालक ग्राम नकटीठीह निवासी एक अनजान बाइक सवार व्यक्ति से ग्राम बोरसी जाने के लिए लिफ्ट का सहारा लिया था और ग्राम तालदेवरी मे उतर गया उसके बाद लापता हो गया है लापता बालक का मोबाईल भी बंद बता रहा हैं, परिजन अपने जान पहचान, चितपरिचित के यहां पतासाजी किए लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका है, अंत में परिजन गुमशुदगी की शिकायत बम्हनीडीह थाना मे की हुई है

परिजनों की अपील: सूचना बताने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम दिया जायेगा |

गुम हुए बालक को कही पर देखा या किसी भी तरह की जानकारी मिले तो परिजन के मोबाईल नंबर 6006313270, 9914854301,7898562149 या बम्हनीडीह थाने मे सूचित करें सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा।

Citiupate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट