ग्राम पंचायत तालदेवरी से नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सीमा सुखलाल सोनवानी ने ग्रामवासी को दिया साधुवाद

जांजगीर चांपा (CITIUPDATE) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी 17 फरवरी से शुरू हो गई है जिसमें कार्यकर्ता अपने गांव की सरकार बनाकर और अपनी प्रत्याशी को जिताने में शामिल हो गए हैं, इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के करीबी ग्राम पंचायत तालदेवरी में सरपंच प्रत्याशी के रूप में श्रीमती सीमा सुखलाल सोनवानी शामिल हैं, वहीं प्रतिद्वंदी के रूप में श्रीमती शिवकुमारी मानचंद थीं| सोमवार की सुबह 8 बजे से वोटिंग स्थल पर वोटिंग शुरू हो गई, जिसमें समर्थक आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मतदाताओं को वोटिंग स्थल लाने के लिए इधर उधर घूमते हुए दिखे। सोमवार की सुबह 8 बजे से वोटिंग स्थल पर वोट डलवाने समर्थक मैदान में उतरे, दोपहर 3 बजे से वोटिंग की गिनती शुरू हो गई, जिसमें कुल 1730 वोटिंग हुई, जहां श्रीमती सीमा सुखलाल ने 1126 वोट हासिल किए वही श्रीमती सीमा सुखलाल ने 522 वोट से श्रीमती शिव कुमारी मानचंद को परास्त कर ग्राम पंचायत तालदेवरी से सरपंच पद हासिल किया| सुयोग्य, मिलनसार, मृदुभाषी एवं शिक्षित हर समय तत्पर रहने की वजह से एवं ग्रामवासी के आशीर्वाद और गांव के विकास के लिए उन पर भरोसा करके चुनावी मैदान में उतारा गया | श्रीमती सीमा सुखलाल की जीत की खुशी में ग्राम पंचायत तालदेवरी में जगह-जगह आतिशबाजी की गई और विजय जुलूस निकाला गया। नवनिर्वाचित सरपंच ने अपनी जीत में ग्राम पंचायत के जनता की बैठक में सभी का योगदान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह और उनका पूरा परिवार एक सेवक की तरह ग्राम पंचायत तालदेवरी की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहेंगे और गांव के साथ-साथ हर वार्ड का विकास करेंगे |

सिटीअपडेट के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...