कुलपहाड़ महोबा अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज महासम्मेलन चिंतामणि आदर्श विद्यालय में संपन्न हुआ

कुलपहाड़ महोबा अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज महासम्मेलन चिंतामणि आदर्श विद्यालय में संपन्न हुआ शुभारंभ हमीरपुर महोबा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा किया गया इस मौके पर अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चंद सोनी स्वर्णकार दर्पण पत्रिका के संपादक बालकिशन झाँसी नरेश शराब पूर्व विधायक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी महोबा जिला के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर पीतम सिंह किसान चक्रपाणि त्रिपाठी अमित शर्मा विधायक प्रतिनिधि उद्धत राजपूत भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सोनी मूसानगर वाली भारतीय सोनी समाज संगठन के अध्यक्ष राम लखन सोनी दीपक नारायण सोनी सूरज सोनी नितिन सोनी मोहित सोनी अमृत सोनी विजय सोनी संपूर्ण सम्मेलन समिति संरक्षक किशोरी लाल सोनी संरक्षक श्याम किशोर सोनी एडवोकेट अध्यक्ष बद्री प्रसाद सोनी बालमुकुंद सोनी बाबा जी सीताराम सोनी पत्रकार राजाराम सोनी रामअवतार सोनी कानूनगो साहब सम्मेलन कमेटी द्वारा पधारे हुए अतिथियों को बैच लगाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता पहलाद कुमार सोनी मूसानगर वालों नेकी 2 मार्च को सम्मेलन में 25 शादियां हुई जिनके नाम इस प्रकार हैं नंबर 1 प्रदीप कुमार सोनी दमोह कंचन सोनी महाराजपुर नंबर दो राजेंद्र कुमार सोनी फतेहगंज खुशी सोनी हरपालपुर नंबर 3 मनीष सोनी जैतपुर रोशनी सोनी पठारी नवादा पठारी नवादा नंबर 4 सुनील कुमार सोनी इंगोहटा सरिता सोनी बांदा नंबर 5 प्रदीप कुमार सोनी मुगैचा हमीरपुर पूजा सोनी रिवई जिला महोबा नंबर 6 बृजेश कुमार सोनी खन्ना महोबा रीना सोनी राठ नंबर 7 संदीप सोनी हरपालपुर सपना सोनी चंदला जिला छतरपुर नंबर 8 हृदेश सोनी गोढा जिला महोबा शालिनी सोनी चरखारी नंबर 9 देवेंद्र सोनी महोबा शिवांगी सोनी हटा जिला टीकमगढ़ नंबर 10 योगेश कुमार सोनी उरई रमा सोनी छतरपुर नंबर 11 सुनील कुमार सोनी कोच्चि जिला जालौन पूजा सोनी खरेला महोबा नंबर 12 आशीष सोनी जालौन प्रियंका सोनी पनवाड़ी महोबा नंबर 13 मोहित कुमार सोनी राठ उकसाना सोनी हमीरपुर नंबर 14 प्रदीप कुमार सोनी देवरा राठ निधि सोनी राठ नंबर 15 नितिन कुमार सोनी इतवार गंज इतवार गंज झाँसी राधा सोनी उरई नंबर 16 राजेंद्र सोनी राजनगर जूली सोनी कुलपहाड़ जिला महोबा नंबर 17 अवधेश सोनी नौगांव छतरपुर रश्मि सोनी कुलपहाड़ महोबा नंबर 18 हरि नारायण सोनी पुरैनी हमीरपुर श्रद्धा खुशबू सोनी राठ हमीरपुर नंबर 19 राहुल सोनी मुगलपुरा राठ हमीरपुर नेहा सोनी राठ जिला हमीरपुर नंबर 20 सुनील कुमार सोनी राजापुर रिंकी सोनी मौदहा हमीरपुर नंबर 21 विष्णु सोनी मऊरानीपुर जिला झांसी दीपका सोनी महोबा नंबर 22 मिंटू सोनी छतरपुर ज्योति सोनी कछुआ कला हमीरपुर नंबर 23 करण सोनी गणेशगंज मिर्जापुर हर्षा सोनी ललितपुर नंबर 24 हरिशंकर सोनी टीकमगढ़ दीक्षा सोनी झाँसी नंबर 25 गगन सोनी टीकमगढ़ शिखा सोनी खरगापुर इस तरह से 2 मार्च के सम्मेलन में 25 शादियां शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी जोड़ों को दहेज का सामान उपलब्ध कराया गया इसी क्रम में संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नरेश शराब सोनी जी द्वारा समाज को संबोधित किया गया जिनमें उन्हें बताया कि हम राजा राम के वंशज हैं हम छत्रिय हैं छतरी ताको बचाए रखो छतरी कभी किसी की गुलामी नहीं करती आंख बंद करके किसी के साथ चलना सही नहीं है अगर अपने समाज का व्यक्ति कहीं कोई कार्य कर रहा है उसका साथ तन मन और धन के साथ दो राज करने वाली समाज का आज यह हाल है कि बड़ी-बड़ी पार्टियां मंच से समाज नाम भी नहीं लेती इसीलिए सभी स्वर्णकार बंधुओं को संगठित होने की आवश्यकता है इसी मौके पर भारतीय सोनी समाज संगठन के अध्यक्ष संबोधित करते हुए राम लखन सोनी पत्रकार ने कहा जब तक समाज संगठित नहीं होगा सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी मिलना असंभव है समाज के सभी बंधुओं को अलग अलग टाइटल लगाने की जगह सोनी शब्द जरूर लगाना चाहिए क्योंकि अपनी जाति नहीं छुपाना चाहिए टाइटल में अगर सोनी लिखा होगा इससे हमार जी समाज की संख्या के बारे में पता चलता है सभी सामाजिक बंधुओं को एक और संगठित होकर चलना होगा सभी सम्मानित अतिथि योने सभी बार और बादलों को सभी वर और वधु को आशीर्वाद प्रदान किया सभी वर और वधु को एक एक वृक्ष वेट किया गया इसी मौके पर समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे इसी मौके पर समाज के देश और प्रदेश से आए हुए तमाम सामाजिक बंधु उपस्थित रहे सभी सामाजिक बंधुओं का वंदन और अभिनंदन अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चंद्र सोनी जी ने किया