सुहागिन महिलाओं ने किया वट सावित्री पूजन

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। गुरुवार को सुबह से ही वट वृक्षों के नीचे भारी संख्या में सुहागिन महिलाओं की भीड़ देखने को मिली, मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को बट सावित्री व्रत का संकल्प लेकर बट वृक्ष का पूजन करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है, इसी कारण सम्पूर्ण शिवगढ़ क्षेत्र में अनेकों सुहागिन महिलाओं ने अपने घरों में पूड़ी पकवान बरगद इत्यादि बनाकर अक्षत पुष्प रोली सिन्दूर हल्दी तथा रितु फल आदि से वट वृक्ष का पूजन किया, कच्चे सूत से परिक्रमा कर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा।