जल शक्ति मंत्री ने जनसभा को तो कर दिया संबोधित, लेकिन लोकसभा क्षेत्र, प्रत्याशी व चुनाव चिन्ह का पता ही नहीं

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल को अपना दल ने चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं जातिगत वोटों पर खासकर पार्टी की नजर है।जिसको अपनी ओर खींचने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।और विसात बिछाई जा रही है।वहीं गुरूवार को चकिया विधानसभा क्षेत्र के पर्वतपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित तो कर दिया लेकिन उन्हें ना तो यह पता है कि जनसभा स्थल किस लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है,और ना ही यह पता है कि प्रत्याशी कौन है और चुनाव चिन्ह क्या है।

यह बात खुद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पटेल के सोशल मीडिया एक्स से पता चला जब उन्होंने ने राम लक्ष्मणपुर में आयोजित कार्यक्रम को जो कि राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में आता है।उसे चंदौली लोकसभा क्षेत्र लिखा। वहीं प्रत्याशी रिंकी कोल के चुनाव चिन्ह कप प्लेट की जगह कमल के फूल पर वोट देने की अपील कर गए।जल शक्ति मंत्री के सोशल मीडिया एक्स के पोस्ट से लोगों में तरह �तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। लोगों ने तरह तरह की बातें करनी शुरू कर दिया।ऐसे में लोगों ने सवाल उठाए कि जब जल शक्ति मंत्री को ही नहीं पता तो आम जनता को क्या समझा पाएंगे।और जैसे वोटरों को अपनी ओर साध पाएंगे।