Chandauli News:समाजवादी पार्टी ने एसआईआर फ़ॉर्म भरने को लेकर शुरू की जागरूकता मुहिम,मतदाताओं तक पहुंच बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

महिला सभा से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। समाजवादी पार्टी ने आगामी चुनावी तैयारियों के तहत ?गणना पत्रक फ़ॉर्म? (एसआईआर फ़ॉर्म) को लेकर विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। पार्टी पदाधिकारी लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि यह प्रक्रिया संगठन की मजबूती, मतदाताओं की सही पहचान और बूथ स्तर पर प्रभावी रणनीति के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।

अभियान की शुरुआत महिला मोर्चा ने भी तेज़ी से की है। समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव प्रतिभा सिंह सूर्या ने कहा कि एसआईआर फ़ॉर्म केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता तक पार्टी की पहुँच बढ़ाने का एक मजबूत माध्यम है। उन्होंने बताया कि महिला कार्यकर्ताओं ने कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद शुरू कर दिया है।प्रतिभा सिंह सूर्या ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भूमिका से यह अभियान और प्रभावी होगा। उन्होंने बताया कि महिला सभा की टीमें मोहल्लों, गांवों और शहरी क्षेत्रों में लगातार संपर्क कर रही हैं ताकि हर घर तक समाजवादी विचारधारा का संदेश पहुँचाया जा सके।
इसी क्रम में चकिया विधानसभा के महासचिव मुश्ताक अहमद ख़ान ने भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर एसआईआर फ़ॉर्म अभियान की उपयोगिता बताई। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती का आधार जमीनी संगठन है और यह फ़ॉर्म उसी कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता क्षेत्रीय दौरे के दौरान पुराने समर्थकों से पुनः संवाद स्थापित कर रहे हैं, जबकि नए मतदाताओं तक भी पार्टी की बात पहुंचाई जा रही है। फ़ॉर्म भरने का काम कई बूथों पर तेज़ी से चल रहा है और स्थानीय टीमें इसमें पूरा सहयोग कर रही हैं।

समाजवादी पार्टी का मानना है कि यह अभियान आपसी संवाद और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाएगा। पदाधिकारियों के अनुसार, इससे बूथ स्तर पर मजबूत नेटवर्क तैयार होगा और प्रत्येक घर तक पहुँच बनाना आसान होगा।दूसरी ओर, कई क्षेत्रों से ऐसी रिपोर्ट मिली है कि लोग स्वयं भी कार्यकर्ताओं को बुलाकर फ़ॉर्म भरवाने में रुचि दिखा रहे हैं। इससे पार्टी में उत्साह का वातावरण बना हुआ है।पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि यह मुहिम किसी दबाव या आदेश के रूप में नहीं, बल्कि मतदाताओं के बीच विश्वास और समर्थन बढ़ाने के प्रयास के रूप में चल रही है। उनका मानना है कि जितनी अधिक भागीदारी होगी, संगठन उतना ही मजबूत और प्रभावी बनेगा।अभियान का उद्देश्य केवल चुनावी तैयारी नहीं, बल्कि जनता से जुड़ाव को और गहरा करना भी है। सभी इकाइयों,जोन, सेक्टर और बूथ स्तर पर कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं और आने वाले दिनों में यह अभियान और व्यापक रूप लेगा।

इस दौरान चकिया विधानसभा के एसआईआर के प्रभारी राजकुमार जायसवाल, राकेश यादव रोशन, सुधाकर कुशवाहा, बबलू इराकी, दशरथ सोनकर, राजेश पटेल, सहित तमाम लोग मौजूद थे।