हरदोई में गंगा स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को सकुशल बचाया गया, एक की डूबने से हुई मौत, 6 घंटे बाद मिला शव

हरदोई। मल्लावां क्षेत्र में गंगा स्नान करने गए तीन दोस्त नहाते समय डूब गए। जिसमें दो दोस्तों को पास में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने बचा लिया, जबकि तीसरे साथी का पता नहीं चला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम ने करीब 6 घंटे के बाद में शव को बरामद किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर लोनारी निवासी आकाश, रेशु और सोनू बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे देवीपुरवा के सामने गंगा स्नान करने गए थे। यहां पर एक किशोर आकाश डूबने लगा तो वो एक दूसरे को बचाने लगे। उसको बचाने में सारे ही साथी डूबने लगे। इनको डूबता देख पास में स्नान कर रहे लोगों ने रेशु और सोनू को बाहर निकाल लिया और आकाश को नहीं बचा सकें। घटना के बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक रामलाल सोनकर ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गंगा नदी से 300 मीटर आगे स्टीमर की मदद से आकाश के शव को बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रधान सर्वेश ने बताया कि मृतक आकाश तीन भाइयों और बहनों में तीसरे नंबर का था, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का पिता गुजरात में मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता हैं।