समाज सेवी अनिल पांडेय ने भाजपा के लिए मांगे वोट

ऊंचाहार,रायबरेली।समाज सेवी अनिल पांडेय द्वारा अपने दल बल के साथ बीते शनिवार को निरंजन पुर, खुर्रुम पुर,गोपाल पुर उध्वन,मदारी पुर गांव में भ्रमण कर लोगो से मतदान करने की अपील की,समाज सेवी अनिल पांडेय ने लोगो से तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाने का आवाहन किया।भाजपा सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया,अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर की बात कर लोगो से मतदान करने को कहा।इस दरम्यान कोतवाल पाण्डेय,गौतम वर्मा,राम अवध सरोज, कृष्णा तिवारी,दिलीप सरोज,छोटकू तिवारी,सोनू अम्बेडकर,बब्बू वर्मा,अमरजीत,दिनेश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।