चकिया- पीएचसी में घुसकर अराजकतत्वों ने महिला डाक्टर व प्रभारी से किया दुर्व्यवहार, फाड़े कागजात

धनउगाही करने के उद्देश्य से अस्पताल में घुसे थे अराजकतत्व, सरकारी कार्यों में डालते हैं बाधा

स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कार्यवाही का किया मांग

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की दोपहर को कई संख्या में पहुंचे कुछ अराजक तत्वों ने महिला डॉक्टर तथा अस्पताल के प्रभारी डॉ विकास सिन्हा के साथ अभद्रता,गाली गलौज करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए ओपीडी रजिस्टर को भी फाड़ दिया। इसके बाद मना करने पर चिकित्सकों साहित्य अस्पताल कर्मियों से भी अभद्रता किया। जिससे अस्पताल में भगदड़ की स्थिति मची रही। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने स्थानिक कोतवाली में अराजक तत्वों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की दोपहर चार-पांच की संख्या में कुछ अराजक तत्वों ने धनवाही करने के उद्देश्य से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गए। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के मना करने पर ओपीडी रजिस्टर को पढ़ने के साथ ही साथ महिला डॉक्टर से भी अभद्रता और करते हुए बात की। इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने समझाने की कोशिश की तो उनसे भी अभद्रता की गई। मौके पर 45 मिनट तक सरकारी कार्य बाधित रहा। और अस्पताल परिसर में हड़कंप की स्थिति मची रही। घटना के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने स्थानिक कोतवाली में नाम जड़ अराजक तत्वों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार अराजक तत्वों द्वारा अस्पताल परिसर में आकर सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की जाती है इसके साथी अस्पताल कर्मियों व महिला डॉक्टर से अभद्रता भी की जाती है। इसके संबंध में स्थानिक कोतवाली पर तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है।