लोक सभा चुनाव 2024 रामभक्त और राम द्रोहियों के बीच मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ

रायबरेली।सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अवध केसरी क्षेत्र का यह जिला रायबरेली वीरा पासी और महावीर प्रसाद द्विवेदी जैसी महान विभूतियों की पावन धरती है।उन्होंने कहा कि 500 वर्षों का वनवास समाप्त करके अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका और इस चुनाव से राम राज्य की स्थापना हो सकेगी।अबकी बार 400 पार के नारे में रायबरेली की लोकसभा सीट की जुड़ी हुई है और जनसभा में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि इसे भी हम जीतने जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा राम मंदिर की स्थापना को लेकर इंडिया गठबंधन से जुड़ी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नाराज थी।कांग्रेस पार्टी ने राम के न होने का एफिडेविड तक सुप्रीम कोर्ट में पेश किया और सपा ने तो लोगों के केस तक वापस लिए।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसीलिए मैं कहता हूं कि 2024 का यह लोकसभा चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच का चुनाव है।उन्होंने कहा कि जब पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हमला हुआ तो पाकिस्तान और कांग्रेस के सुर एक थे।आज तक मैं यह नहीं समझ पाया कि रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं और इसका समर्थन पाकिस्तान से मिल रहा है।मोदी जी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ रहा है,आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो रहा है। जिले में एम्स की बेहतर तरीके से शुरुआत और रेल कारखाने का आधुनिकीकरण मोदी जी केंद्र सरकार ने ही किया है।देश में मोदी नाम की सुनामी है तो रायबरेली में भी इस बार परिवर्तन की लहर है। यहां की जनता परिवारवाद को नहीं, राष्ट्रवाद को चुनने जा रही है,कमल खिलाकर इतिहास रचने जा रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी जी ने की।मंच पर उपस्थित प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय , भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।