इलिया - क्षेत्र के इस गांव निवासी प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने की जायजाद के लिए अपने ही बेटे की हत्या

इलिया - क्षेत्र के इस गांव निवासी प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने की जायजाद के लिए अपने ही बेटे की हत्या

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया-वाराणसी में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां मां पहले अपने 11 साल बेटे को सुनसान जगह ले जाकर उसके गले पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद घायल बेटा जमीन पर गिरा तब, बालक ने बचने के जैसे ही चिल्लाना शुरू किया, तब निर्दयी मां ने मुंह पर ईंट मार-मारकर उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद बगल के गढ्ढे में उसकी लाश को फेंक कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई.
पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश सिंह ने बताया कि गत 19 फरवरी को रोहनियां क्षेत्र में अज्ञात मृतक नाबालिग की हत्या मामले में 35 वर्षीय शांति देवी और चंदौली जनपद के इलिया गांव निवासी उसके प्रेमी विकास मोदनवाल उर्फ रसद को गिरफ्तार किया. आरोपी मां शांति के मृतक बेटे की पहचान गौरव के रूप में की गई.

पुलिस ने बताया कि चंदौली जनपद के इलिया क्षेत्र के खरौझा गांव निवासी करीब 22 साल का विकास शांति के मकान में किरायेदार के तौर पर रहता था. शांति के पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. शांति के पति ने सारी संपत्ति बालक नाम पर की हुई थी. इस कारण परेशान होकर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का षडयंत्र रचा. इसके बाद अपने बच्चे की हत्या कर शव को उसी इलाके में नाले में फेंक दिया.

चंदौली जनपद के इलिया क्षेत्र के खरौझा गांव निवासी आरोपी विकास और आरोपी महिला शांति ने पुलिस पूछताछ में गौरव की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है. गौरव को जान से मारने के बाद महिला ने गौरव के गुम होने का भेलूपुर में केस दर्ज कराया था. विकास ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शांति अपने बेटे की हत्या करने बात कई दिनों से कर रही थी, क्योंकि मृतक गौरव के नाम पर उसके पिता ने प्रापर्टी कर दी थी, जिसके मरने के बाद प्रापर्टी शांति देवी की हो जाती.

गौरव ने महिला से प्रेम संबंध की बात स्वीकार कर बताया कि वह महिला के मकान में किरायेदार है. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि शांति ने गौरव को रोहनियां अमरा अखरी लेकर पहुंचने के लिए उस कहा था. उसके कहने पर वह गौरव को साइकिल पर बैठाकर चितईपुर होते हुए रोहनियां अमरा अखरी के पास पहुंचा, जहां शांति मिली. और वही उसकी हत्या कर दी गई