शुक्रवार को जनपद की तस्वीर देख आवाक रह गए ऊंचाहार विधान सभा के लोग

रायबरेली।लोक सभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने ओर रिझाने की प्रक्रिया शुरू हो गई।प्रत्येक पार्टी के प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं के रुख को करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है।शुक्रवार 03 मई को दो दिग्गजों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।लेकिन शुक्रवार को जनपद की तस्वीर बिलकुल अलग रही है।यहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदाता अपने प्रत्याशियों को और पार्टियों के पक्ष में अच्छा मत प्रस्तुत करते करते बात चीत से बहस बाजी और मारपीट की नौबत आ जाती है,कुछ जगहों पर तो हत्या तक हो जाती है।जो चुनाव खत्म होते ही खबरों के माध्यम से समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलती है।किंतु रायबरेली जनपद को शुक्रवार 03 मई की तस्वीर कुछ और ही बयां कर समाज को एक नया संदेश देने की कोशिश की है।बीते विधान सभा चुनाव में जनपद के ऊंचाहार विधान सभा में जो एक दूसरे के घुर विरोधी रहे,मचों से एक दूसरे को ललकार कर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते थे।आज वही सब लोक सभा में एक साथ मंचासीन हो गए।हालांकि ये तस्वीर देखकर जनपद के राजनीतिज्ञ सलाहकार अपना अपना मत देकर लोगो को संतुष्ट कर रहे है।लेकिन आम जनमानस और समाज के लोगो को जनपद की इस तस्वीर को देखकर आपसी भाईचारा कायम रखे।किसी पार्टी और प्रत्याशी के पक्ष में आकर अपना भाई चारा कदापि खत्म न करें और अपनी एकजुटता की मिशाल पेश कर अपना मत गोपनीय रखते हुए 20 मई को अपना मतदान करें।