राशन डीलर ने अंगूठा लगवा कर कार्ड धारकों को नही दिया राशन, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


घिरोर। भले ही राशन कार्ड धारकों की घटतोली रोकने के लिए शासन ने तराजू बदलकर ई-पास मशीन दे दी हो ।लेकिन राशन डीलर घटतौली करने से बाज नहीं आ रहे हैं । राशन डीलर ने कांटे पर बाल्टियों में राशन रखने के बाद अंगूठा लगवा कर कार्ड धारकों को राशन न देकर दो दिन बाद राशन आ जाने के बाद देने की कहकर टहला दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से की है।
विकास खंड घिरोर की ग्राम पंचायत ताहरपुर में राशन डीलर मीना देवी ने कार्ड धारकों के अंगूठा लगवाने के बाद बावजूद राशन नहीं दिया । जब कि सरकार ने घटतौली पर अंकुश लगाने के लिऐ ई पॉश मशीन दे दी गई। जिससे राशन कार्ड धारक का पूरा वजन तुलने के वाद ही अंगूठा सक्सेज होता है। अगर राशन का वजन कम हो तो अगूंठा लगता ही नहीं है। लेकिन डीलरो ने नया तरीका निकाल लिया है। इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर बाल्टियो में राशन भरकर रख दिया जाता है। और कार्ड धारक का अंगूठा लगवा लिया जाता है। अगूंठा लगने के बाद कार्ड धारक को टहला दिया जाता है। अधिकारीयों से शिकायत के बाबजूद कोई कार्यवाही नही होती है। जिसके चलते ग्रामीण परेशान है। एकत्रित ग्रामीण ,हरिश्चंद्र,गुरवेश,गुलशन, बब्लू, महेंद्र, सत्यप्रकाश,राजीव कुमार,संजय कुमार,महाराज सिंह, जितेंद्र कुमार,प्रमोद,प्रदीप , फरीद खा ,राजेश
ने प्रदर्शन करते हुए जांच कराए जाने की मांग जिला अधिकारी से की है।


फोटो विकास खंड घिरोर के गांव ताहर पुर में राशन न मिलने से प्रदर्शन करते ग्रामीण।