भ्रष्टाचार युक्त चकबंदी समापन बड़ी घटना का कारण भी बन सकता है संज्ञान ले जिलाधिकारी

प्रयागराज गाँव परमानन्दपुर परगना सिकंदरा तहसील फूलपुर में बार बार चकबंदी प्रक्रिया के भ्रष्टाचार की सिकायत के बाद भी उच्च अधिकारी न्याय हित में नही जागे और खबर है कि गाँव में आकार पत्र 45 बांटे बगैर ही मनमानी 1 अप्रैल को धारा 52 कर दिया गया है जबकि बडे़ पैमाने पर पैमाइश भी बाकी है और कई विवाद गंभीर रूप ले सकते हैं चकबंदी वाले भली भाँति जानते हैं और धारा 52 करके पल्ला छुड़ाना चाहते हैं कोई अप्रिय वारदात न हो इसके लिए जरूरी है कि जिलाधिकारी स्वयं न्याय हित में आगे आए और मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सम्पूर्ण प्रक्रिया की निष्पक्षता से मौके पर जांच करा कर बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों को कठोर कार्यवाही के दायरे में लाने के साथ गरीब किसान मजदूर का हक दिलाने हेतु त्वरित कार्य सुनिश्चित करें जिससे कानून के राज का आभास हो |