धारा 52 का मनमानी प्रकाशन रोके नही चकबंदी बनेगा बड़ी घटना का कारण परमानन्दपुर

प्रयागराज के तहसील फूलपुर स्थित राजस्व ग्राम परमानन्दपुर में चकबंदी प्रक्रिया मनमानी ढंग से समापन की ओर है धारा 23 के दौरान सादी कार्यवाही पर कराए गए हस्ताक्षर के जरिये बंदोबस्त तैयार कर 45 का पर्चा बंदोबस्त कार्यालय में बांटा जा रहा है गाँव में किसानों को कोई सूचना नही है पुराने नक्शे में दर्ज स्थाई चिंह गायब है किसानों की मूल्यांकन भूमि पर मनमर्जी बचत निकाल कर चहेते लोगों को दी गई है ऐसा चकबंदी का पुराना खेल बन चुका है इसी ग्राम पंचायत के सह राजस्व ग्राम गोबर्धनपुर में भी ऐसा ही किया गया और अब धारा 52 प्रकाशन के नाम पर चकबंदी बिभाग पाकसाफ हो चुका है गाँव के किसानों में गहरा रोष है समिति द्वारा सिकायत करने के बाद भी संतोषजनक कार्यवाही नही हो रही है साशन प्रसाशन से आग्रह है समय रहते सर्वे से लेकर अब तक संचालित प्रक्रिया की जांच कर निराकरण करने तक धारा 52 का प्रकाशन रोक दिया जाए एवं लालच या दबाव में नियम बिरुद्ध काम करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए वरना चकबंदी का उद्देश्य अधूरा रहेगा गाँव में बड़ी घटना भी घट सकती है जिसकी पूरी जिम्मेदारी चकबंदी बिभाग एवं धारा 52 प्रकाशन करने वाले अधिकारी गण की होगी |

अधिक जानकारी के लिए जिम्मेदार अधिकारी गण रमेश कुमार तिवारी सदस्य चकबंदी समिति एवं मंडल मीडिया प्रभारी भाकियू अराजनैतिक के मोबाइल नंबर 8009052563 पर सम्पर्क करने का कष्ट करे |