चितौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के छः साल पुराने मामले में फरार स्थाई वारंटी एमपी से गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस की विशेष टीम में वांछित अपराधियों की धरपकड़ में कार्रवाई करते हुए गंगरार पुलिस थाने के मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त वर्ष 2018 से फरार वांछित स्थाई वारंटी को मंदसौर एमपी से गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि थानाधिकारी निम्बाहेड़ा रामसुमेर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, कानि. हेमंत, जगदीश धाकड व रंजीत का गठन किया। टीम ने वर्ष 2018 से थाना गंगरार के एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी मंदसौर जिले के अफजलपुर निवासी हीरालाल पुत्र अमृत लाल सालवी को मंदसौर बस स्टेंड आने की सूचना पर पुलिस टीम ने मंदसौर बस स्टैंड पहुंचकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली के कांस्टेबल सूरज सिंह का योगदान रहा।