चुनाव आयोग बीजेपी की बी टीम”—जिला अध्यक्ष प्रमोद  सिसोदिया


जिला अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में चुनावी प्रक्रियाओं, संगठनात्मक व्यवस्था और राजनीतिक माहौल पर बेहद तेज और स्पष्ट बयान दिए। उनके तेवर से यह साफ था कि संगठन अब किसी भी प्रकार की लापरवाही और पक्षपात को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।

?हमारा वोट बचाना है??संगठन को चेतावनी और कार्यकर्ताओं को सीधा संदेश

उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस के समर्थन को कमजोर करने की योजनाएँ चल रही हैं, लेकिन संगठन इन प्रयासों को नाकाम करेगा। ने कहा:
?हमारा वोट किसी की जागीर नहीं और न ही किसी सौदे का हिस्सा। इसे बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।?

चुनाव आयोग पर सीधा निशाना

प्रेस वार्ता का सबसे तीखा क्षण तब आया जब उन्होंने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया।
उनके शब्द थे:
?चुनाव आयोग आज निष्पक्ष संस्था की तरह नहीं, बल्कि बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहा है।?
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का रवैया लोकतंत्र और जनता दोनों के साथ अन्याय है।

बी एल ओ के कामकाज पर सवाल

जिला अध्यक्ष ने बी एल ओ द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी गंभीर टिप्पणी की। उनके मुताबिक:
?बायेलो जो कर रहा है, उसे किसी भी प्रकार अच्छा काम नहीं कहा जा सकता। यह प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े करता है।?

दिखावे की राजनीति पर सख्त टिप्पणी

कार्यकर्ताओं को चेताते हुए उन्होंने कहा:
?पोस्टर और फोटो से नेता नहीं बना जाता। जनता के बीच जाकर काम करना पड़ता है। दिखावे की राजनीति अब नहीं चलेगी।?

संगठन में बड़े बदलाव के संकेत

प्रमोद. सिसोदिया ने साफ किया कि कार्यकारिणी की संरचना और कार्यप्रणाली में जल्द ही बड़े बदलाव होंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव को देखते हुए संगठन को आक्रामक और सक्रिय मोड में लाया जाएगा। प्रेस वार्ता मे वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व पार्षद सुमन सुवालका डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट युवा कार्यकर्ता अनिल सेठी दिनेश गुर्जर वह चक्षु शर्मा मौजूद थे<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_251204_160238_518.sdocx-->