खबर प्रकाशन के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मोबाइल फोन किया स्विच ऑफ

ऊंचाहार,रायबरेली।पूर्व में एनटीपीसी परियोजना आवासीय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की कमी की खबर प्रकाशित हुई थी।वैसे एनटीपीसी परियोजना के आवासीय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का क्षेत्र में काफी नाम है,ग्रामीण अंचल दूर दराज के छात्र और छात्रा बेहतर शिक्षा लिए आते है।लेकिन विद्यार्थियों सहित अभिभावकों को विद्यालय से काफी शिकायत है।लेकिन विद्यालय प्रबंधन अपनी कमियों को छुपाने के लिए तरह तरह बाते बनाते है।जबकि महंगी फीस,अच्छी शिक्षा व्यवस्थाओं के लिए अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला विद्यालय में करवाते है।वही कुछ अभिभावकों ने बताया की विद्यालय में शिक्षा के साथ छात्र अगर विद्यालय के शिक्षक से ट्यूशन ने नही ले रहा है,तो उसे अनुत्रीण कर देते है,पूर्व सत्र में विद्यालय प्रबंध द्वारा एक छात्र पर जुर्माना लगाया गया और अंत में उसे अनुत्रीण कर दिया।जबकि छात्र के साथ अभिभावक लगातार विद्यालय के चक्कर लगा रहे है।अभिभावकों ने बताया की विद्यालय प्रधानाध्यापक अपना मोबाइल फोन दो दिनों से स्विच ऑफ कर लिया।अब बात भी नहीं हो पा रही है।वही प्रधानाध्यापक के मोबाइल पर फोन लगाया गया जो लगातार स्विच ऑफ आ रहा है।