* ग्राम प...">
* ग्राम प...">
* ग्राम प...">

मतदाता जागरुकता अभियान:

मतदाता जागरुकता अभियान: "सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो", के नारे के साथ ग्रामीणों को किया जागरूक

* ग्राम पंचायत अनौरा में निकाली गई मतदाता जन जागरुकता रैली, शत प्रतिशत हेतु दिलाई गई शपथ

ललितपुर।
शासन के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 स्वीप के अन्तर्गत जिलाधिकारी ललितपुर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत अनौरा में स्वीप के संयुक्त तत्त्त्वाधान में बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान, ललितपुर द्वारा मतदाता जन जागरुकता रैली निकाली गई तथा पंचायत भवन मतदाता जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें मतदाताओं को जागरुक किया गया। मतदाता जागरुकता रैली में बीएसएस कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, सचिव, शिक्षकों, ग्रामीणों, बच्चों, युवाओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकालकर मतदाताओं को अपने मत का शतप्रतिशत प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर शतप्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरुकता रैली में वक्ताओं ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करता है, मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत का चुनाव आयोग विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-गांव लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक कर रहा है। 18 वर्ष के छात्र -छात्राओं एवं युवाओं को अपने परिवार के सभी लोगों को मतदान करने के लिये भेजें।

मतदाता जन जागरुकता रैली/गोष्ठी में मनोहर सिंह प्रधान प्रतिनिधि, बासु बुंदेला ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, रोजगार सेवक राम उजागर सिंह, बुंदेलखंड सेवा संस्थान सचिव बासुदेव सिंह, संस्थान कार्यकर्ता अनुराग खरे, विवेक, आरपी झां तकनीकी सहायक, शिक्षक विकास जैन, दीपक, प्रीतम, करन, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ ने सहभागिता किया।
<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_240416_210339_251.sdocx-->