अंजनी मेला में जवाबी कीर्तन ने बांधा समां

अंजनी मेला में जवाबी कीर्तन ने बांधा समां

ललितपुर।
क्षेत्र महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैडी में ग्रामीण क्षेत्रों व मां अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों द्वारा आयोजित अंजनी मेले में भजन संध्या कार्यक्रम में राखी आजाद और अजय विजय संकीर्तन मंडल उरई, जालौन के बीच जवाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों पार्टियों ने सर्वप्रथम अपने ज्ञान गुरु और मां सरस्वती की वंदना कर मंच पर उपस्थित मुख्य कलाकारों ने माता अंजनी के जयकारे लगाते हुए श्रोताओं के समक्ष फिल्मी सदाबहार गीतों की तर्ज पर जबाबी कार्यक्रम में प्राचीन पौराणिक कथाओं के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के पहले चरण में मुख्य कलाकार अजय विजय ने दूसरी पार्टी के सामने ऊंचे पर्वत पे मां ने डेरा डाला है, रखती नजर मां सब पे नजरिया निराला है। माता अंजनी की आराधना करते हुये, हे मां अपने श्री चरणों का बालक बना दिया तूने, ज्ञान गुण हीन को गायक बना दिया तूने आदि गीतों में भगवान और भक्त की जन्म जयंती का गायन करते हुए भगवान राम के जैसा मर्यादा को सर्वोपरि,रघुकुल रीति के कर्तव्यों का नष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का अदम्य साहस,आज्ञाकारी पुत्र वह हैं हम सबके प्रभू श्री राम, भक्ति करके भक्ति मांगने वाले भक्त हनुमान के जैसी भक्ति और शक्ति की प्रतिभा सच्चे भक्त को प्राप्त होती है । राखी आजाद संकीर्तन पार्टी ने जवाब में भक्त और भगवान की लीलाओं का गायन करते हुए कहा कि त्रेता युग में भक्त हनुमान ने लंका में रक्षसों के बीच विभीषण को राम नाम का जाप करते हुये देखकर मन में विचार करने लगे कि, एक हंस बगलों के मध्य में लगा रहे अनुमान , खुद करते पहचान पवन पुत्र सोच रहे श्रीमान, संत सदा करते हैं जगत में हर मुश्किल आसान, रामायुद्ध की बात है अंतिम तुलसी द्वार की शान, एक यही साधु है
है सच्चा बाकी सब शैतान, श्रोताओं ने जवाब सुनकर तालियां कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

मंच का संचलन जयराम सिंह निरंजन ने किया, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मुकेश श्रीवास्तव, पत्रकार दिनेश विदुआ, धनीराम टिकरिया, संतोष निरंजन नेता, रामशरण दीक्षित, संतोष पटेल, संजय मिश्रा, अनुभव श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र राजा,ब्रजेश खरे, लखन चौधरी, रामचरन चौरसिया, मुन्ना पटेल, संतराम सेन, मुन्ना कुशवाहा, दीना साहू, पूरन कुशवाहा घसीटे कुशवाहा, राकेश साहू, ग्या पंचाल, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र नायक, नीशू दुबे आदि मौजूद रहे।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_240427_211956_825.sdocx-->