भृगु वंशीय जोशी समाज आठ गांव का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन कल 

पाली सिटी

भृगु वंशीय जोशी समाज आठ गांव का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन कल

मरुधर आईना संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत

पाली सिटी भृगु वंशीय जोशी समाज आठ गांव का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन कल रामनवमी बुधवार को लाखोटिया रोड स्थित माली समाज भवन में आयोजित किया जाएगा मीडिया प्रभारी प्रकाश जोशी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की अध्यक्षता सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल आसोप व आठ गांव जोशी समाज भवन अध्यक्ष सत्यनारायण सोजत व सन्तों के सानिध्य में होगा । इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 जोड़े अपने परिणय सूत्र में बंधेंगे। सचिव कैलाश आऊवा के अनुसार इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में बंदोली प्रातः 8-15 बजे निकाली जाएगी। जिसमें डी जे,नाच गाने व उवारनी पर पूर्णतया रोक रहेगी। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधूओ का आगमन प्रातः 6 बजे, बारातियों का स्वागत प्रातः 7-15 बजे बंदोली 8-15 पर विवाह संस्कार 9-15 बजे, भामाशाहों व अतिथियों का सम्मान समारोह प्रातः 10 बजे से,विदाई समारोह शाम 5 बजे होगा।इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व 26 अप्रेल को होने वाले मतदान को लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर समाज को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संरक्षक सत्यनारायण शास्त्री, सचिव कैलाश आऊवा, पूर्व अध्यक्ष मगराज सतलाना, जगदीश सतलाना,उपाध्यक्ष रामपाल नोखा, भेरुलाल विजयनगर,कोषाध्यक्ष अशोक शाहीजी, निर्मल जोशी, विजयराज टापरा,हितेश जोशी, ओमप्रकाश चाणोद, अशोक एम जोशी , सहित कई समाज बन्धु तैयारियों में जुटे हैं।