भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पाली अपनी सेवा की कड़ी में लगातार लगन से कर रही अच्छे कार्य 

पाली सिटी

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पाली अपनी सेवा की कड़ी में लगातार लगन से कर रही अच्छे कार्य

संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत


एंकर

पाली सिटी अभी गर्मी शुरू होते ही सोसायटी ने बांगड़ अस्पताल के एम.सी.एच. सेंटर में सभी ए.सी. की सफाई करके चालू करना, समस्त वाटर कूलर को चालू करना, पंखों की ग्रीसिंग करना, तथा अन्य वार्ड में जहां जरूरत है वहां कूलर लगाकर मरीजो को राहत देने में लगी हुई है। सामाजिक सरोकार के तहत भी अपनी छाप छोड़ने में तत्पर है, इसी कड़ी में गाजनगढ़ गांव में एक परिवार जिसमें केवल बच्ची की मां ही है, उस बच्ची की भी शादी अच्छी करवाने के लिए सब तरह की व्यवस्था भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य करने में लगे हुए हैं ,शादी में परिवार को कोई कमी महसूस नहीं हो इसलिए दुल्हन के उपयोग का सब सामान कपड़े, वेश , सासु, ननंद को देने के लिए साड़ियां , चूड़ियां, कॉस्मेटिक सामान. डबल बेड का पलंग, बिस्तर, बेडशीटे, तकिये, ओढ़ने बिछाने की चद्दरें, सर्दी के लिए कंबल ,अटैची, गोदरेज की अलमारी, गैस का चूल्हा, जूसर, मिक्सर ग्राइंडर, मिक्सी, इस्त्री, फ्रिज ,खाना बनाने के सब तरह के बर्तन, महिलाओं के उपयोग का सामान, पायजेब, बिछुड़ी, सेट ,नाक का लॉग ,दूल्हा के उपयोग के कपड़े, चंपल ,जूते, अन्य सामान भी दुल्हन की इच्छा थी वह सब की व्यवस्था भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अपने सदस्यों के माध्यम से कर रही है, बारात की अच्छी खातिर त्वजा हो, अच्छा मान सम्मान हो इसलिए 200 व्यक्तियों के लिये अच्छे सुस्वाद भोजन बनाने की सामग्री कीभी जिम्मेदारी रेडक्रॉस ने ले रखी है इस कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने के बाद आज रेडक्रॉस के सभी सदस्यों ने उसके घर जाकर तिलक लगाकर उसको समर्पित किया साथ में भेंट के भी ₹5001 नगद उसको दिए गए ,सारी सामग्री समर्पित करने के लिए रेड क्रॉस के सभापति जगदीश गोयल, सचिव जिनेंद्र जैन, उपाध्यक्ष मेघराज बम्ब, जगदीश अग्रवाल बोस, अमरचंद शर्मा, अनिल गुप्ता अब्दुल शकूर सिलावट, राजेश बलाई, गौतम खिवसरा, बाबूलाल नागला, प्रमोद देसरला, ओम भंडारी, महिला विंग की अध्यक्षा नूतनबाला कपिला, सचिव ममता गुप्ता, पुष्पा परिहार, शिवराज जी बोहरा, विमल मुदडा़ ,सुरेंद्र बंसल, डॉक्टर जे.पी. उदावत , डॉ महावीर सुराणा ,सुनील गुप्ता पूरे उत्साह और खुश मनोयोग से उसके घर जाकर सामग्री को समर्पित किया गया, 19 अप्रैल को सुश्री सागर की शादी अच्छी हो इसलिए पूरी तरह से लगे हुए हैं, सुश्री सागर ग्रेजुएट को दुल्हन बनाने के लिए मेहंदी माडने वाली, ब्यूटी पार्लर की भी व्यवस्था की गई है, दुल्हन को यह महसूस नहीं हो कि मेरे परिवार में मेरे पिता, भाई, बहिन नहीं है इसलिए सभी सदस्य सब शादी कीअच्छी व्यवस्था करने में अपने तन, मन, धन पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं । दुल्हन सागर का गागर भरने के हिसाब से शादी का सारा सामान व्यवस्थित अच्छी तरह से हो हो इसके लिए दिनेश पंवार तथा पूर्णिमा व्यास पूरे मन से लगे हुए हैं। सभापति जगदीश गोयल वह सचिव जिनेंद्र जैन ने बताया कि और भी कोई ऐसी कन्या के विवाह का अन्य कोई प्रस्ताव आएगा तो उस पर भी संगठन विचार करेगा।